बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रजौन में बालू लदा 15 ओवरलोड ट्रक जब्त,1 गिरफ्तार - banka news

रजौन में रविवार को शुरू हुए बालू तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सोमवार देर शाम तक ओवरलोड 15 ट्रक जब्त किए गए हैं.

रजौन में बालू लदा 15 ओवरलोड ट्रक जप्त
रजौन में बालू लदा 15 ओवरलोड ट्रक जप्त

By

Published : Jan 4, 2021, 9:22 PM IST

बांका (रजौन) :जिलाधिकारी सुहर्ष भगत और पुलिस कप्तान अरविंद कुमार गुप्ता द्वारा गठित छापेमारी दल ने 15 ओवरलोड बालू ट्रकों को जब्त किया है. छापेमीरी दल में शामिल एसडीओ मनोज कुमार चौधरी, एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, खान निरीक्षक महेश्वर पासवान के नेतृत्व में रविवार की रात से लेकर सोमवार शाम तक छापेमारी अभियान चलाया गया.

एक कार और एक बुलेट भी जब्त

मुख्य सड़क मार्ग पुनसिया से लेकर बनगांव, धौनी होटल, रजौन के बीच 15 बालू से लदे ओवरलोड वाहनों को जब्त किया गया. छापेमारी धावा दल में पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान सहित काफी संख्या में जिले की स्थानीय पुलिस शामिल थी. इस बीच एक कार और एक बुलेट जब्त की गई है. साथ ही पासर गिरोह के एक सदस्य को भी पुलिस ने धर दबोचा. एसपी ने बताया कि जब्त किए गए भारी वाहन के मालिक, चालक और पासिंग गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.

छापेमारी में बरामद कार

ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई जारी रहेगी

एसपी ने बताया मुख्य सड़क मार्गों पर भारी और ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्रवाई प्रतिदिन जारी रहेगी. साथ ही एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया रविवार को धनकुंड थाना पुलिस द्वारा भी पासिंग गिरोह के सदस्यों को वाहनों के साथ गिरफ्तार किया गया है. ओवरलोडिंग और भारी वाहनों पर लगातार हो रही कार्रवाई से पासिंग गिरोह के सदस्यों, बालू माफियाओं, ओवरलोडिंग और भारी वाहन के चालकों में हड़कंप का मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details