बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया बांका, 5 लोग हुए घायल

दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर महोता गांव में गोलीबारी के बाद दहशत का माहौल है. फिलहाल बांका पुलिस गांव में कैंप कर रही है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

banka
घायल

By

Published : Mar 9, 2020, 11:51 AM IST

Updated : Mar 9, 2020, 12:19 PM IST

बांकाः जिले के अमरपुर में भूमि विवाद को लेकर ताबड़तोड़ गोलियां चलीं. घटना अमरपुर थाना क्षेत्र के महोता गांव की है. जहां दो पक्षों के बीच लगभग 15 राउंड गोलियां चली हैं. इस गोलीबारी में तकरीबन 5 लोग घायल हुए हैं.

घायलों को गाड़ी में सवार करते लोग

दो पक्षों में हुआ था जमीनी विवाद
गोलियों की तड़तड़ाहट से एक बार फिर जिला दहल उठा है. जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर लगभग 15 राउंड गोलियां चलीं. गोलीबारी की घटना में दोनों पक्षों से 5 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें अमरपुर रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद 4 को भागलपुर कर दिया गया. घटना के बाद महोता गांव में दहशत का माहौल है. महोता गांव में बांका पुलिस कैम्प कर रही है.

घायलों को गाड़ी में सवार करते लोग

दोनों तरफ से दर्ज हुई प्राथमिकी
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है. दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदन की सत्यता की जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी. गांव में पुलिस कैंप कर रही है, एसपी ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है, जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. जल्द ही वह पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

ये भी पढ़ेंःएसपी की चेतावनी के बाद जगी बक्सर पुलिस, 28 दिनों में 92 लोग शराब के साथ गिरफ्तार

खेत जुताई के दौरान चली गोलियां
बता दें कि जमीन के एक छोटे से टुकड़े के लिए गांव के ही दो पक्ष एक-दूसरे के खून के प्यासे बन गए. बताया जाता है कि महोता गांव के परमानंद ठाकुर और अवध किशोर शर्मा के बीच जमीनी विवाद चल रहा था. सोमवार की सुबह अवध किशोर शर्मा अपने खेत की जुताई कर रहे थे. इसी दौरान परमानंद ठाकुर और उनके पुत्र राजीव ठाकुर और प्रियरंजन ठाकुर ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. दूसरे पक्ष के परमानंद ठाकुर का आरोप है कि संजीव शर्मा जो बीएसएफ के जवान हैं और उनके भाई मुकेश शर्मा ने फायरिंग की है.

Last Updated : Mar 9, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details