बांका: बिहार के बांका जिला अंतर्गत चांदन प्रखंड में कोरोना ब्लास्ट (corona blast in banka Chandan Block) हुआ है. चांदन के बीडीओ राकेश कुमार और सीओ प्रशांत चांडिल समेत करीब 15 अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित (BDO CO corona infected in Banka) पाये गये हैं. इससे हड़कंप मच गया है. सभी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चांदन के बीडीओ ने जिले के डीएम को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने कोरोना जांच करायी थी. संक्रमित सभी अधिकारी और कर्मी होम आइसोलेशन में चले गए हैं.
ये भी पढ़ें: बांका में एएनएम की हत्या मामले में 24 घंटे के अंदर दो अपराधियों की गिरफ्तारी
जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में ही कोरोना जांच शिविर लगाया गया था. इसमें बीडीओ राकेश कुमार, सीओ प्रशांत शांडिल्य के अलावे कल्याण पदाधिकारी, एमओ, उर्दू अनुवादक, निम्न वर्गीय लिपिक एक, उच्च वर्गीय लिपिक एक, आवास सहायक दो, तीन डाटा ऑपरेटर, परिचारी एक, लेखापाल आवास एक, टेक्नीशियन कोरोना संक्रमित पाये गये. रिपोर्ट आने के बाद प्रखंड कार्यालय परिसर में आम लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
वहीं, बीडीओ राकेश कुमार ने कहा कि ऑनलाइन काम जारी रहेगा. साथ ही आमजनों से अपील है कि कोरोना को लेकर सतर्क रहें. मास्क लगाकर रहें. सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखें. बहुत जरूरी हो, तभी घर से बाहर निकलें. फिलहाल सभी लोग होम क्वारंटाइन में चले गए हैं. एक साथ इतने लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.