बांका:जिले में कोरोना टीकाकरण को लेकर दूसरे फेज का अभियान जारी है. दूसरे फेज ने 900 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका दिया जाना है. अब प्रशासनिक अधिकारी भी टीका लेने में दिलचस्पी दिखाने लगे हैं. एसपी और डीडीसी के बाद अब बुधवार को एसडीएम मनोज कुमार चौधरी और एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने भी सदर अस्पताल जाकर कोरोना का टीका लेने के फेहरिस्त में शामिल हो गए. अब तक 750 से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लग चुका है और यह सिलसिला जारी है.
टीकाकरण मुहिम में जुड़ने की अपील
'कोरोना का टीका लगने के बाद किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो रही है. वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. इसलिए निर्भीक होकर सभी लोग वैक्सीनेशन कराएं. वैक्सीनेशन के दौरान सुरक्षा के हर मापदंडों का ख्याल रखा जा रहा है. ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो. ऐसे में लोगों को बिना किसी झिझक के वैक्सीनेशन में सहयोग करना चाहिए और टीका लगवाना चाहिए.'- मनोज कुमार चौधरी, एसडीएम