बांकाः जिले में 24 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा संचालित की जा रही है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति भी कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए तत्पर दिख रही है. इसके लिए हर 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक की नियुक्ति की गई है. साथ ही हर परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है.
बांकाः इंटर परीक्षा का 5वां दिन सम्पन्न, एक भी परीक्षार्थी नहीं हुआ निष्कासित
बांका में इंटर परीक्षा के पांचवें दिन कदाचार के आरोप में एक भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुआ. परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन की सख्त नजर है.
कुल 413 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
इंटर परीक्षा के पांचवें दिन 10 हजार 9 सौ 92 परीक्षार्थी शामिल हुए और 413 अनुपस्थित पाए गए. वहीं, पांचवें दिन की परीक्षा में कदाचार के आरोप में एक भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुआ. बता दें कि शुक्रवार को प्रथम पाली में गणित विषय की परीक्षा हुई, जबकि दूसरी पाली में एमबी विषय की परीक्षा आयोजित की गई.
10 हजार 992 परीक्षार्थी हुए शामिल
जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. अहसन ने बताया कि पांचवें दिन की पहली पाली में 4 हजार 761 परीक्षार्थी को शामिल होना था. जिसमें से 4 हजार 588 छात्र-छात्राएं ही शामिल हुए और 173 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए. वहीं, द्वितीय पाली में 6 हजार 644 परीक्षार्थी को शामिल होना था, जिसमें से 6 हजार 404 परीक्षार्थी शामिल हुए और 240 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.