बांका:बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी का खेल लगातार जारी है. उत्पाद विभाग और पुलिस के लगातार प्रयासों के बाद भी तस्कर मनमानी करने से रुक नहीं रहे हैं. जिले में रोजाना शराब की बड़ी खेप पकड़ी जा रही है. वहीं रविवार उत्पाद विभाग ने 125 बोतल देसी शराब बरामद किया. साथ ही तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
बांका में उत्पाद विभाग को मिली सफलता, 125 बोतल देसी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 125 बोतल देसी शराब बरामद जब्त किया है. यह शराब झारखंड निर्मित है. वहीं, एक शराब तस्कर की भी गिरफ्तारी हुई है. शराब तस्कर झारखंड के गोड्डा जिले से पंजवारा आ रहा था.
बता दें कि उत्पाद विभाग ने इस शराब तस्कर को विशेष छापेमारी अभियान चलाकर पंजवारा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार के पास से गिरफ्तार किया है. यह शराब तस्कर बाइक चलाकर झारखंड के गोड्डा जिला से पंजवारा आ रहा था. शराब तस्कर की पहचान पंजवारा के रहने वाले राज कुमार के रूप में हुई है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
इस छापेमारी का नेतृत्व कर रहे हैं उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई है. उत्पाद विभाग ने पंजवारा थाना के अवर निरीक्षक पवन कुमार के सहयोग से तुरंत कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया जिसमें राजकुमार के पास से एक बैग में रखे कार्टून से 300 एमएल के 125 बोतल देसी शराब जब्त किया गया है. साथ ही पुलिस ने बाइक को भी जब्त कर लिया है.