बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका न्यूज: करंट लगने से 12 वर्षीय बालक की हुई मौत, महिला रेफर - बांका न्यूज

बांका के कटोरिया थाना क्षेत्र में अलग-2 जगहों पर बिजली के करंट चपेट में आने से 12 वर्षीय लड़के की मौत हो गयी. जबकि एक महिला घायल हो गयी. महिला का इलाज देवघर अस्पताल में चल रहा है.

अस्पताल
अस्पताल

By

Published : Jun 24, 2021, 3:49 AM IST

बांका: बिहार के कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग जगहों पर बिजली के करंट की चपेट मेंआने से एक 12 वर्षीय लड़के की मौत हो गयी, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. मृत बच्चे की पहचान बहदिया गांव के मंडल टोला निवासी महेश मंडल का 12 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार बताया गया है. वहीं घायल महिला की पहचान राधानगर के नरसिंग यादव की पत्नी भूलिया देवी बतायी गयी.

यह भी पढ़ें: भोजपुर: खेत में सिंचाई के दौरान करंट लगने से युवक की मौत

करंट लगने से 12 वर्षीय बच्चे की हुई मौत
बताया जा रहा है कि बहदिया मंडल टोला के महेश मंडल का पुत्र संजीत घर में बिजली की तार मरम्मत कर रहा था. इसी दौरान नंगे तार की चपेट में आकर जमीन पर गिरकर अचेत गया. परिजनों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए उसे कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डॉक्टर विनोद कुमार ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक द्वारा लड़के को मृत घोषित करते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

महिला को इलाज के लिए देवघर किया गया है रेफर
वहीं, दूसरी घटना कटोरिया थाना क्षेत्र के राधानगर में घर में काम करने के दौरान नरसिंग यादव की पत्नी भुलिया देवी बिजली के तार की चपेट में आ गयी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों द्वारा घायल महिला को इलाज के लिए कटोरिया अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर स्थिति को देख बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया है. महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details