बांका: जिले में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन का दौर जारी है. जिले के विभिन्न प्रखंडों के 26 पैक्स के लिए चुनाव होना है. सदर प्रखंड से एक मात्र पंचायत लखनौड़ी में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन के आखिरी दिन प्रखंड कार्यालय परिसर में लोगों की गहमागहमी देखी गई. इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए 2 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. जबकि, 2 महिलाओं और 2 पुरुषों ने सदस्य पद के लिए नामांकन किया है. इसके अलावा सदस्य के पद के लिए अति पिछड़ा वर्ग से 1, पिछड़ा वर्ग से 1 और अनुसूचित जाति से 1 ने अपना नामांकन दाखिल किया है. कुल 12 पद के लिए चुनाव होने है. महिलाओं के लिए आरक्षित 3 सीट खाली रह गई है.
जिले के 26 पंचायतों में होगें पैक्स चुनाव
जिला सहकारिता पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि 12 पदों के लिए होने वाले पैक्स चुनाव में अगर 6 से कम पदों के लिए नामांकन हुआ तो पैक्स का चुनाव स्थगित कर दिया जाएगा. इसके अलावा जिस पैक्स में किसी पद पर नामांकन नहीं होता है तो वह पद रिक्त रह जाएगा और उस पद को महिला के लिए आरक्षित कर दिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि पैक्स चुनाव के दौरान बैलेट पेपर पांच रंग के होगें, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए सफेद रंग के पेपर का उपयोग किया जाएगा. पैक्स चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही विभाग पूरी तरह से सजग था और जिलेभर में डिफॉल्टर पैक्सों की सूची तैयार कर ली गई थी, ताकि इस बार भी चुनाव में प्रत्याशी न बन पाए.