बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में 11,274 छात्र-छात्राएं इंटरमीडिएट परीक्षा में सफल, 1,990 फर्स्ट डिविजन

बांका जिले के कुल 11 हजार 274 छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में सफलता पायी है. जिले के 1 हजार 990 प्रथम, 6 हजार 575 ने दूसरा स्थान पाया है.

बांका
इंटरमीडिएट परीक्षा रिजल्ट

By

Published : Mar 28, 2021, 8:25 AM IST

बांकाःबिहारइंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इसमें बांका जिले के कुल 11 हजार 274 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सफलता पायी है. जिले के 1,990 बच्चे प्रथम, ताे 6,575 बच्चाें ने दूसरा स्थान पाया है. वहीं 2,709 बच्चाें ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है. जिले से इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 22 हजार 171 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा था. जिसमें करीब पांच हजार के आस-पास परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए थे. जबकि छह परीक्षार्थी निष्कासित भी हुए थे.

इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम

इसे भी पढ़ेंः आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर

स्टेट टॉप-10 की सूची में छात्र
बांका जिले के पंजवारा हाई स्कूल के छात्र रुपेश कुमार ने 464 अंक आकर साइंस संकाय में स्टेट टॉप-10 की सूची में सातवें स्थान पर रहा. जबकि साइंस में दूसरे स्थान पर 442 अंक लाकर एसएसपीएस कॉलेज शंभूगंज का हेमंत कुमार रहा. आरएमके इंटर स्कूल की सिमरन कुमारी 441 नंबर के साथ तीसरे स्थान पर रही.

कॉमर्स में फिजा सैयद जिला टॉपर
वहीं, कॉमर्स संकायमें जिला टॉप थ्री में पहले स्थान पर 442 अंकों के साथ एमएवाय कॉलेज की फिजा सैयद, वहीं दूसरे स्थान पर एसएसपीवाय कॉलेज कटोरिया के पीयूष राज तो तीसरे स्थान पर 426 अंक लाकर आर्यन कुमार सिंह रहे. इसके अलावे आर्ट्स संकाय में पहले स्थान पर 429 अंक लाकर प्रोजेक्ट हाई स्कूल चांदन की सपना रानी, दूसरे स्थान पर प्लस टू आजाद विशनपुर स्कूल की तमन्ना खातून ने 426 अंक लाकर जिले के टॉप-3 में जगह बनायी है.

इसे भी पढ़ेंः राज्यपाल, मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने दी रंगों के पर्व होली की शुभकामनाएं

साइंस में रूपेश ने किया जिला टॉप
साइंस में जिला टॉपर रहे रूपेश ने हर विषय में डिस्टिंक्शन मार्क्स पाया है. वहीं बेहतर अंक से साइंस संकाय में प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय कटोरिया की सोनाली कुमारी ने 433 अंक पाया है. डीपीओ निशित प्रणित सिंह ने सभी सफल बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है. सफल हुए बच्चों ने भी उन्नयन बांका को अपनी सफलता का साधन बताया. डीपीओ ने बताया कि उन्नयन बांका के जरीये पढ़ाई कर रहे बच्चों ने भी अपनी सफलता परचम लहराया है.

65 से 68 प्रतिशत रहा रिजल्ट
कोरोना के कारण इस साल बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई लेकिन जिले के 65 से 68 प्रतिशत बच्चे सफल हुए हैं. बांका जिले के कुल 11 हजार 274 बच्चों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में सफलता पायी है। जिले के 1 हजार 990 बच्चे प्रथम, ताे 6 हजार 575 बच्चाें ने दूसरा स्थान पाया है, जबकि 2 हजार 709 बच्चाें ने तृतीय स्थान लाकर इंटरमीडिएट में सफलता पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details