बांका: देश में कोरोना की स्थिति बेकाबू हो गई है. इसको लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. कई शहरों में तो लॉकडाउन लगा दिया गया है. लॉकडाउन के साथ ही मजदूरों का पलायनशुरू हो गया है. ऐसे ही दिल्ली के आस-पास काम करने वाले 100 मजदूरों का जत्था बांका पहुंचा. सभी मजदूर एक बस किराए पर लेकर बांका पहुंचे थे. 55 सीट वाले बस में 100 मजदूर सवार होकर आए थे. ये मजदूर बाराहाट, धोरैया और झारखंड के विभिन्न हिस्सों के थे.
ये भी पढ़ें-बल्थरी चेकपोस्ट पर प्रवासियों की नहीं हो रही कोरोना जांच, यूपी-बिहार सीमा से रोजाना सैकड़ों बसें होती हैं पार
दिल्ली में कोरोना है बेकाबू
दिल्ली से बाराहाट पहुंचे मजदूरों ने बताया कि दिल्ली में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू है. वहां से निकलना जरूरी था. एक बस वाला आने के लिये तैयार हुआ. प्रत्येक व्यक्ति से 1800 रुपये किराया वसूला. ट्रेन में जगह नहीं मिल रही थी और ऊपर से जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, जो काफी लंबी होती है.