बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka News: दोस्तों के साथ में नहाने गए दस वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत

बिहार के बांका जिले में दोस्तों के साथ नहाने गए 10 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई. घटना के सहदेवा बांध की है. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया.

http://10.10.50.75//bihar/21-June-2021/bh-banka-02-bacche-ki-maut-bh10053_21062021055417_2106f_1624235057_292.jpeg
बांका

By

Published : Jun 21, 2021, 7:50 AM IST

बांका:बिहार के बांका जिले के सहदेवा बांध ( Sahdeva bandh) में नहाने के दौरान एक दस वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई. मृत बच्चे की पहचान संजीत यादव के पुत्र शुभम कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि शुभम अपने दोस्तों के साथ सहदेवा बांधमें स्नान करने गया था, तभी ये हादसा हुआ.

ये भी पढ़ें:मोतिहारी : फेनहारा में 1 और सुगौली में 2 बच्चों की डूबने से मौत. परिवार में मचा कोहराम

दोस्तों ने समझा कि शुभम डूबने का कर रहा नाटक
बताया जा रहा है कि मिर्जापुर के ललवामोड़ गांव के संजीत यादव के दस वर्षीय पुत्र शुभम कुमार अपने दोस्तों के साथ गांव के पास ही सहदेवा बांध में स्नान करने गया था. स्नान करने के दौरान शुभम गहरे पानी में चला गाय और डूबने लगा. शुभम को डूबते देख उसके साथ स्नान करने गए साथियों ने समझा कि शुभम पानी में डुबकी लगाकर मजाक कर रहा है. लेकिन जब शुभम पानी की गहराई में बिल्कुल डूब गया तो उसके साथ गए लड़कों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.

जब तक ग्रामीण बच्चों के शोर पर पहुंचते तब तक देर हो चुकी थी. ग्रामीणों ने आधे घंटे के मशक्कत के बाद शुभम के शव को गहरे पानी से बाहर निकाला. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें:पटना: बारिश की पानी से भरा गड्ढा, डूबने से एक की मौत

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही फुल्लीडुमर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मृत बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है. इस घटना के बाद मृत बालक के मां मंजू देवी का रो-रोकर बरा हाल है. शंभूगंज प्रखंड प्रमुख श्वेता देवी ने बताया कि इस घटना के बाद मृतक के परिजनों को आपदा की ओर से मिलने वाली सरकारी सहायता राशि का लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details