बांका (चांदन): जिले के चांदन प्रखंड में तीन पंचायतों में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन तक 10 अध्यक्ष और 51 सदस्य ने नामांकन पत्र दाखिल किया. मंगलवार को बिरनिया पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए पांच अभ्यर्थी संगीता देवी, गुड्डी देवी, राकेश राय, विनोद मंडल और प्रियव्रत राय ने नामांकन किया.
सदस्य के लिए 16 नामांकन पत्र दाखिल किया गया. वहीं दक्षिणी वारने के लिए अध्यक्ष में हेमराज यादव और अभिमन्यु वर्णवाल ने नामांकन किया. जबकि सदस्य के लिए कुल 15 लोगों ने नामांकन कराया. चांदवारी पैक्स के लिए चुनचुन ठाकुर, धनेश्वर यादव औऱ भोला यादव ने अध्यक्ष पद के नामांकन कराया. जबकि सदस्य के लिए 20 अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र दाखिल किया.