बांका: जिले में बिजली से मौत का सिलसिला रुकने का नाम नही. ले रहा है. हाल में धोरैया में ससुर दमाद की मौत के बाद रजौन में स्नान करने के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. घटना बांका जिला अंतर्गत रजौन प्रखंड के तिलकपुर गांव की है. इस गांव के सुभाष प्रसाद सिंह के इकलौते संतान रंजन कुमार सिंह की करंट लगने से मौत हो गई.
बांका: रजौन में करेंट लगने से युवक की मौत - रजौन अस्पताल
बांका में एक युवक करेंट की चपेट में आ गया. ग्रामीणों के सहयोग से युवक को रजौन अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया.
रजौन अस्पताल में शोकाकुल परिवार
बताया गया कि स्नान करने के लिए बिजली मोटर स्टार्ट करने के दौरान करंट युक्त तार छू जाने से रंजन कुमार सिंह मौके पर ही गिर पड़े. उन्हें करंट लग चुका था. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त घर में सिर्फ उनकी मां और पत्नी थी. मां और पत्नी के शोर मचाने पर गांव वालों ने जुटकर उन्हें किसी तरह तार से अलग किया. लेकिन तब तक उनकी हालत बिगड़ चुकी थी.
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
ग्रामीणों के सहयोग से रंजन को रजौन अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि जब यह हादसा हुआ तब उनके पिता अपने एक रिश्तेदार के श्राद्ध कर्म में शामिल होने पास के एक गांव गए थे. जबकि चाचा गांव में ही कहीं किसी काम से बाहर गए थे. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.