बांका:जिले के बाराहाट थान क्षेत्र में एक ऑटो के अनियंत्रित होकर पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज बाराहाट अस्पताल में चल रहा है. मृतक की पहचान चुटिया गांव निवासी 48 वर्षीय जगदीश दास के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें-बेतिया: सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
ऑटो पलटने से एक की मौत
जानकारी के अनुसार, एक ही ऑटो पर आधा दर्जन लोग सवार होकर से बांका आ रहे थे. इसी दौरान कैतपुरा के पास चालक ने ऑटो से अपना नियंत्रण खो दिया. जिससे ऑटो पलट गई. जिस पर सवार चार लोग घायल हो गए. वहीं, जगदीश दास की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाराहाट अस्पताल लाया गया. घायलों में 40 वर्षीय भूमन दास, 58 वर्षीय वीणा देवी और 18 वर्षीय लालू कुमार का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
घटनास्थल से ऑटो को किया गया जब्त
वहीं, स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से ऑटो को जब्त कर लिया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है. बाराहाट थानाध्यक्ष शंकर दयाल प्रभाकर ने बताया कि मौके से ऑटो चालक फरार हो गया था. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. ऑटो मालिक का भी पता लगाया जा रहा है. परिजनों से मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.