बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में पिस्टल की नोक पर सीएसपी संचालक से 1.15 लाख की लूट

कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलवारी जंगल के पास सीएसपी संचालक से दो बाइक सवार अपराधियों ने करीब 1 लाख रुपये लूट लिया. वहीं, इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की. सीएसपी मनिया से करझोसा आने के क्रम में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूट में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.

पिस्टल
पिस्टल

By

Published : Apr 13, 2020, 3:55 PM IST

बांका : कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉक डाउन लागू है. इसके बावजूद जिले में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलवारी जंगल के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने सीएसपी संचालक से पिस्टल की नोक पर 1 लाख 15 हजार रुपये लूट लिए. अपराधियों ने सीएसपी संचालक को जान से मारने के लिए फायरिंग भी की, लेकिन वह बच गया. इससे भी बात नहीं बनी तो अपराधियों ने पत्थर से मारकर सीएसपी संचालक मनीष कुमार और उसके एक अन्य मित्र आशुतोष आनंद को घायल कर दिया. फिलहाल दोनों का इलाज बांका सदर अस्पताल में चल रहा है.

सीएसपी संचालक से 1 लाख की हुई लूट
सीएसपी संचालक मनीष कुमार अपने मित्र आशुतोष आनंद के साथ पैसे लेकर मनिया से करझोसा जा रहा थे. इसी क्रम में कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलवारी जंगल के पास घात लगाए बाइक सवार दो अपराधियों ने कनपटी पर पिस्टल सटा दिया. सीएसपी संचालक के मित्र आशुतोष आनंद ने बताया कि हाथापाई होने के दौरान अपराधियों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी. हालांकि हम दोनों बच गए. इलाज कराने बांका सदर अस्पताल पहुंचे सीएसपी संचालक मनीष कुमार ने बताया कि गोली नहीं लगी तो बाइक सवार अपराधियों ने पत्थर से मारकर जख्मी कर दिया और डिक्की में रखे 1 लाख रुपये लूट लिए. साथ ही पर्स में रखे 4 हजार रुपए और मोबाइल भी लेकर फरार हो गये. इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

गिरफ्तारी के लिए की जा रही है छापेमारी
कटोरिया सर्किल के इंस्पेक्टर एम. एम आलम ने बताया कि सीएसपी संचालक से तिलवारी जंगल के पास 1 लाख रुपये की लूट हुई है. घटना को बाइक सवार दो अपराधियों ने अंजाम दिया है. इस बाबत सीएसपी संचालक ने कटोरिया थाना में लिखित आवेदन दिया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. फिलहाल सीएसपी संचालक को इलाज के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details