बांका(रजौन): रजौन मोदी गल्ला हाट परिसर से डिग्गी में रखे गल्ला व्यापारी का एक लाख रुपये लेकर उचक्के गिरोह का सदस्य फरार हो गया. व्यापारी ने इस घटना की शिकायत पुलिस ने की है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार खड़ियारा गांव के धान-गल्ला व्यापारी उमर फारूक किसानों का धान खरीदने के लिए मोदी हाट आए हुए थे. इसी बीच खरीदे गए धान का कीमत देने के लिए बाइक डिग्गी खोलकर पैसा लाने जा रहा था. इस बीच डिक्की खुला हुआ देखकर अबाक रह गए.
ये भी पढ़ें:दो ज्वेलरी दुकानों से लाखों की चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद
धान व्यापारी उमर फारूक ने बताया कि करीब 15-20 साल से प्रतिहाट धान खरीदने के लिए आता हूं. इस तरह की घटना व्यापारी कार्यकाल में पहली बार हुई है. व्यापारी ने बताया कि बांका इंडियन बैंक से धान खरीदने के लिए 1.40 लाख रुपये निकासी करके हाट आए हुए थे. ग्रामीण का आरोप है कि हाट परिसर में यूको बैंक होने के बाद भी पुलिस गश्ती के नाम पर खानापूर्ति करती है. सूचना देने के बाद भी पुलिस बगल में थाना रहने के बाद भी विलंब से पहुंची है.