बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: बाइक सवार से 1 लाख 8 हजार की लूट, SBI से राशि निकालकर घर जा रहा था युवक - कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार

बांका में गुरुवार को दो बाइक सवार झपटमारों ने कटोरिया के तरपतिया के पास एक शख्स से 1 लाख 8 हजार रुपये लूटकर फरार हो गया. वहीं, कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि झटपटमारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Robbed of bike rider
बाइक सवार से लूट

By

Published : Aug 21, 2020, 1:18 PM IST

बांका:जिले में झपटमार गिरोह इन दिनों काफी सक्रिय है. यह गिरोह आए दिन किसी न किसी शख्स को अपना निशाना बना रहे हैं. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को आनंदपुर ओपी क्षेत्र के पिंडरा गांव निवासी रोहित कुमार यादव एसबीआई शाखा कटोरिया से 1 लाख 8 हजार निकासी कर घर जा रहा था. इसी दौरान कटोरिया थाना क्षेत्र के तरपतिया के पास बाइक सवार दो युवकों ने ओवरटेक कर रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए.

झपटमारों ने लूटे 1 लाख 8 हजार
पीड़ित रोहित कुमार यादव ने बताया कि उन्होंने कटोरिया आकर एसबीआई शाखा से 1 लाख 8 हजार की निकासी की. इसके बाद इंटर स्तरीय स्कूल कटोरिया जाकर मार्कशीट सहित अन्य कागजात लेने चले गए. स्कूल से लौटने के बाद बाइक से अपने घर पिंडरा की ओर निकल पड़े. इसी दौान कटोरिया बाजार से निकलने के बाद बाइक सवार दो युवक उनका पीछा करने लगे. शक होने पर उन्होंने अपने बाइक की स्पीड बढ़ा दी. लेकिन तरपतिया के पास बाइक सवार युवकों ने ओवरटेक कर रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. इस मामले में पीड़ित ने कटोरिया थाने में लिखित आवेदन भी दिया है.

गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी
कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आवेदक की ओर से दिए गए आवेदन पर छानबीन की जा रही है. झपटमारों की तलाश के लिए छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही झपटमार गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा. झपटमार गिरोह की लगातार सक्रियता की वजह से आम लोग सहमें हुए हैं. गिरोह के सदस्यों ने अब तक दर्जन से अधिक लोगों से रुपये लूटने की घटना को अंजाम दे चुके हैं. वहीं, बांका पुलिस की ओर से अब तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details