बांका(कटोरिया): जिले में सोमवार की रात बाइक और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. जबकि उसके पिता और एक अन्य घायल है. घटना कटोरिया-सुईया मार्ग पर सुईया थाना क्षेत्र के बलसारा मोड़ की है.
बांकाः सड़क हादसे में 6 वर्षीय बच्चे की मौत, पिता सहित 2 घायल - Road accident in Banka
सुईया थाना क्षेत्र में बाइक और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. जबकि उसके पिता और एक अन्य गंभीर रूप से घायल है. पिता को गंभीर हालत में देवघर रेफर किया गया है.
दरअसल मुंगेर अंतर्गत संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सहोड़ा निवासी 37 वर्षीय ब्रजेश सिंह, उनका 6 वर्षीय बेटा आर्यन सिंह और बांका के बेलहर थाना क्षेत्र के धौरी निवाली 44 वर्षीय रंजीत सिंह बाइक से धौरी से देवघर जा रहे थे. तभी बलसारा मोड़ के पास हादसा हो गया. जिसमें आर्यन ने मौके पर दम तोड़ दिया. घटना के बाद चालक ट्रक सहित फरार हो गया.
मृतक के पिता की हालत गंभीर
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कटोरियां रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां ब्रजेश सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद देवघर रेफरल कर दिया. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं घटना की सूचना पीड़ितों के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.