बांका: जयपुर थाना क्षेत्र मुर्गी चौक स्थित एक गैराज में भीषण आग लग गई. आग लगने से 8 बाइक, एक कार सहित दुकान के अन्य सामान जलकर राख हो गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक अब तक आग लगने की वजहों का पता नहीं चल सका है.
गैराज में आग लगने से 1 कार सहित 8 बाइक जलकर राख, सीओ ने मदद का दिया भरोसा - शंभू शरण राय
गैराज मकैनिक प्रमोद ने बताया कि उनके पास रोजगार के नाम पर सिर्फ यही गैराज था. जो अब जलकर राख हो गया है. प्रभारी सीओ शंभू शरण राय ने बताया कि पीड़ित को आवेदन देने के लिए कहा गया है. सरकारी नियमानुसार उनकी हर संभव मदद करने की कोशिश की जाएगी.
भीषण आग से सब कुछ जलकर राख
गैराज मकैनिक प्रमोद शर्मा ने बताया कि करीब 10 बजे रात वह खाना खाने गैराज से दो किलोमीटर दूर गए थे. इसी बीच गैराज से पटाखों के फूटने जैसी आवाज सुनाई दी. स्थानीय लोगों ने बाहर आकर जब देखा तो गैराज के बाहर मारुति कार के और आठ बाइक में भीषण आग की लपटें उठ रही थी. इसके अलावा गैराज के अंदर भी आग लग गई थी. पड़ोसियों से सूचना मिलते ही प्रमोद तुरंत गैराज पहुंचे. लोगों ने आग बुझाने की बहुत कोशिश की. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका और सब कुछ जलकर राख हो गया.
'सरकारी नियमानुसारहर संभव की जाएगी मदद'
प्रमोद ने बताया कि उनके पास रोजगार के नाम पर सिर्फ यही गैराज था. जो अब जलकर राख हो गया है. उन्होंने कहा कि गैराज में अचानक आग लगने से करीब 10 लाख की संपत्ति जल कर बर्बाद हो गई है. वहीं, प्रभारी सीओ शंभू शरण राय ने बताया कि पीड़ित को आवेदन देने के लिए कहा गया है. सरकारी नियमानुसार उनकी हर संभव मदद करने की कोशिश की जाएगी.