बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोर्ड परीक्षा की कॉपी जांचने गए थे टीचर, ट्रेन से हुए लापता

परिजन फिलहाल गया-सिवान थाने के चक्कर काट रहे हैं. उन्होंने सिवान महादेवा ओपी मे आवेदन देकर अपने पुत्र के खोजबीन की गुहार लगाई है.

बिहार पब्लिक स्कूल

By

Published : Mar 19, 2019, 4:34 PM IST

सिवान: राज्य में अपराध इन दिनों चरम पर है. इस बार मामला अंकित कुमार नाम के एक टीचर के लापता होने का है. अंकित सीबीएसई बोर्ड की कॉपी जांचने के लिए 16 मार्च को पटना से गया के लिए रवाना हुए थे. अंकित के पिता विनोद कुमार सिन्हा रामदेव नगर स्थित एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य हैं.

अंकित कुमार की तस्वीर दिखाते परिजन

पूरा मामला

अंकित पटना जंक्शन से गंगा-दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन में रवाना हुए थे. ट्रेन के जहानाबाद पहुंचने तक अंकित ने व्हाट्सएप से फैमिली ग्रुप में बातचीत की. लेकिन इसके बाद जब परिजन उनसे संपर्क करने की कोशिश करने लगे उनका फोन बंद बताने लगा. परिजनों ने सोचा शायद उनका मोबाइल डिस्चार्ज हो गया होगा.
अगले दिन भी जब परिजनों को उनकी कोई सूचना नहीं मिली तो वे गया सेंटर पर उनसे संपर्क करने की कोशिश करने लगे. गया में उन्हें मालूम पड़ा कि अंकित सेंटर पर आए ही नहीं. यह सुनते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई . वे परेशान हो गए और अंकित की तलाश में जुट गए.

पुलिस में दर्ज की शिकायत

फिलहाल परिजनों ने सिवान महादेवा ओपी मे आवेदन देकर अपने पुत्र के खोजबीन की गुहार लगाई है. अंकित का परिवार रोजाना गया-सिवान के थानों समेत जीआरपी थाने के चक्कर लगाने को मजबूर है. उन्हें अंकित के साथ किसी अनहोनी की आशंका सता रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details