औरंगाबादः बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राजद प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुरेश पासवान ने केंद्र सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की है. विश्वविद्यालयों में तेरह पॉइंट रोस्टर प्रणाली पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को नहीं पलटने पर सुरेश पासवान ने नाराजगी जाहिर की है.
विश्वविद्यालयों में लागू 13 पॉइंट रोस्टर प्रणाली आरक्षण को लेकर राष्ट्रीय जनता दल अभी भी हमलावर है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट द्वारा यथावत रखे जाने पर राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री डॉक्टर सुरेश पासवान ने मोदी सरकार पर हमला बोला है.
'जन विरोधी है सरकार'
सुरेश पासवान ने इस मामले में अध्यादेश लाने की मांग करते हुए कहा कि मोदी सरकार जनविरोधी, दलित पिछड़ा और अल्पसंख्यक विरोधी है. जो 13 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली में बदलाव नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार 72 घंटे में 10% अगड़ी जाति के लोगों के लिए आरक्षण का प्रावधान कर सकती है तो 13 पॉइंट रोस्टर प्रणाली को रद्द क्यों नहीं कर सकती.
पुरानी रोस्टर प्रणाली की मांग