औरंगाबाद: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 जीटी रोड पर16 वर्षीय बाइक सवार की सड़क पार करने के दौरान मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए लोगों ने रोड जामकर प्रदर्शन किया. तकरीबन तीन घंटे बाद पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया.
लोगों के मुताबिक बारुण थाना क्षेत्र के बगनाहा गांव के निवासी सोनू कुमार एनएच 2 पर बबलू लाइन होटल के पास बाइक से सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान डेहरी की ओर से आ रहीएक बाइक से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सोनू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.