बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अंतर्गत जिले के सभी 11 प्रखण्डों में बनेंगी 78 सड़कें

औरंगाबाद: मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 और 2019 - 20 के अंतर्गत जिले में कुल 78 ग्रामीण संपर्क सड़कों का निर्माण किया जाएगा. इनकी कुल लागत 114 करोड़ 51 लाख 22 हजार रुपए है.

By

Published : Mar 4, 2019, 11:49 AM IST

बदहाल सड़क

औरंगाबाद: मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 और 2019 - 20 के अंतर्गत जिले में कुल 78 ग्रामीण संपर्क सड़कों का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए ग्रामीण कार्य विभाग बिहार सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. कुल सड़कों की लंबाई 159 किलोमीटर है. इसकी टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इनकी कुल लागत 114 करोड़ 51 लाख 22 हजार रुपए है.

11 प्रखंड के 178 सड़कों का होगा काया कल्प
जिले के सभी 11 प्रखण्डों में टूटी हुई सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए सरकार ने आदेश जारी कर दिए है. जिसमे औरंगाबाद प्रखंड में 3, देव में 7, बारुण में 9, नवीनगर में 2, कुटुम्बा में 8, हसपुरा में 4, दाउदनगर में 8, ओबरा में 10, गोह में 12, और रफीगंज प्रखंड में 12 सड़कों का निर्माण किया जाएगा.

बदहाल सड़क

इन गांवों में बनेगी सड़क
ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि बारुण प्रखंड में सुंदरगंज सुधार डमरु रोड से गढ़पर, जीटी रोड से बरवाडीह, कारा बरौली पथ से भूअपुर, तेतरिया नहर से महावीर गंज, बारून दाउदनगर पथ से भरत बीघा. जीटी रोड सुंदरगंज पथ भाया अमौना से सनथुआ, जंगी बीघा से इमामगंज , बारून दाउदनगर पथ से मलगोपा, सीरीस चरण रोड से अजानिया तक सड़कों का निर्माण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details