बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैदी वाहन से कुचलकर युवक की मौत, विरोध में आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम - ईटीवी भारत न्यूज

अरवल में सड़क हादसे में एक शख्स की मौत (Road Accident in Arwal) हो गई. कुर्था थाना क्षेत्र के तकिया गांव के समीप कैदी वाहन से कुचलकर रजनीश सिंह की मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

कैदी वाहन से कुचलकर युवक की मौत
कैदी वाहन से कुचलकर युवक की मौत

By

Published : Nov 22, 2022, 6:22 PM IST

अरवल :बिहार के अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र के तकिया गांव के समीप कैदी वाहन से कुचलकर रजनीश सिंह की मौत (One People Died in Road Accident in Arwal) हो गई. हादसे में एक बाइक सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. कुर्था थाना क्षेत्र से जहानाबाद स्थित मंडल कारा की कैदी को लेकर जा रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में तहरीर पुलिस को दी गई है. पुलिस जांच में जुट गई है.


ये भी पढ़ें : कैदी वाहन ने 2 बाइक को मारी टक्कर, एक शख्स की मौत, 4 अन्य घायल

युवक परिवार के साथ बाइक से जा रहा था घर :बता दें कि कंजर कुर्था मार्ग पर बाइक से सवार होकर रजनीश कुमार अपने परिवार के साथ जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रहे कैदी वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में रजनीश कुमार की मौत हो गई. वहीं एक युवक घायल हो गया. जिनका इलाज कुर्था अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना के उपरांत कैदी वाहन कुचलते हुए पार हो गया. युवक के घायल होने पर आसपास के लोगों की मदद से इलाज स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया तबतक युवक की मौत हो गई.

आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया :घटना के संबंध में बताया जाती है कि कैदी वाहन से मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की राशि की मांग कर रहे थे. किसी प्रकार कैदी वाहन के चालक ने थाने में जाकर अपनी जान बचाई. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में तहरीर पुलिस को दी गई है. पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसके पूर्व में भी इस वाहन से दो लोगों की मौत हो चुकी है.



ये भी पढ़ें : अरवल में 685 लीटर विदेशी शराब जब्त, ट्रक का चालक और खलासी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details