अरवल:बिहार के अरवल में महिला की मौत (Woman Suicide In Arwal) हुई है. 19 साल की पुष्पा कुमारी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. उसकी शादी एक वर्ष पहले वंशी थाना क्षेत्र के शादीपुर ग्राम में हुई थी. शादी के 15 दिन बाद से ही ससुराल पक्ष की तरफ से दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. जिस वजह से मंगलवार रात उसने फांसी लगा ली. मामला जिले के किंजर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव का है.
यह भी पढ़ें:बेतिया में महिला की संदिग्ध मौत, पति पर दहेज के लिए हत्या का आरोप
दहेज प्रताड़ना से तंग आकर दी जान : मृतक महिला की मां सुमंती देवी ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही बेटी को दहेज के लिए ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे. पांच बार विदाई के लिए दिन तय हुआ लेकिन कभी भी ससुराल वाले विदाई कराने नहीं आए. मंगलवार को भी विदाई की तिथि निर्धारित की गई थी मगर उस दिन भी ससुराल से कोई नहीं आया. जिसके बाद पुष्पा ने अपने पति से फोन किया. पति ने साफ कहा कि जब तक दहेज की डिमांड पूरी नहीं होगी, विदाई नहीं होगी. पति की बात से दुखी होकर उसने फांसी लगा ली.