बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल में मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत, लोगों को किया गया प्रेरित - अरवल में मतदाता जागरुकता अभियान

अरवल में डीएम ने मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की. इस दौरान लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया.

arwal
अभियान की शुरुआत

By

Published : Oct 20, 2020, 8:45 PM IST

अरवल: रविशंकर चौधरी ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदान गीत और हस्ताक्षर अभियान चलाया. मतदाता को जागरूक कर आगामी विधानसभा में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्थानीय भगत सिंह चौक पर आयोजन किया गया.

हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत
इस मौके पर डीएम रवि शंकर चौधरी ने अपना हस्ताक्षर कर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की. उनके अलावा कई पदाधिकारी, कर्मी और वहां उपस्थित दर्जनों लोगों ने अपना-अपना हस्ताक्षर कर संकल्प लिया कि 28 अक्टूबर को स्वयं भी मतदान करेंगे और अपने घर के अगल-बगल के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे.

डीएम ने किया संगीत लॉन्च
समाहरणालय सभाकक्ष में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए संबंधित डीएम ने संगीत लॉन्च किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मतदाताओें को जागरूक करने के लिए अनेकों कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इसी के तहत पुनः हस्ताक्षर अभियान के तहत अरवल मोड़ पर चलाया गया.

मतदान करने के लिए प्रेरित
मतदान में शत-प्रतिशत लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. उसके लिए संगीत को भी लॉन्च किया गया है. संगीत के माध्यम से लोगों को अपने मत देने के लिए प्रेरित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मतदान करना सभी मतदाताओं का अपना मौलिक अधिकार है. अपने एक मत से लोग सरकार को चुनते हैं.

इसलिए अपने अधिकार को प्रयोग करने के साथ आस-पास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए आह्वान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details