बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल में चलाया गया मतदाता जागरुकता अभियान, लोगों को किया गया जागरूक - Voter campaign in Arwal

अरवल में लोगों को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान लोकतंत्र के महापर्व में सहभागी बनने की शपथ दिलाई गई.

arwal
मतदाता जागरुकता अभियान

By

Published : Sep 30, 2020, 5:34 PM IST

अरवल:जिले में प्रथम चरण में विधानसभा चुनाव होना है. लेकिन अभी तक ना तो एनडीए और ना ही महागठबंधन ने अपने प्रत्याशी की घोषणा की है. इसके कारण उहापोह की स्थिति बनी हुई है. लेकिन प्रशासनिक स्तर पर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है. जिसके तहत अनुमंडल पदाधिकारी दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में शहर में मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई.

चुनाव को लेकर तैयारी पूरी
शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए यह रैली गांधी मैदान तक पहुंचा. इस दौरान लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में सहभागी बनने की शपथ दिलाई गई. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पुरजोर तरीके से की जा रही है.

मतदाता जागरुकता अभियान

मतदाताओं को किया गया जागरूक
संक्रमण काल में भी मतदान फीसद को रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. जिसके तहत विभिन्न स्लोगन और नारे के साथ मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है.
अब देखने वाली बात होगी कि जिला प्रशासन और स्वीप कोषांग के इस प्रयास का क्या असर दिखता है. लोकतंत्र में राजनीतिक दलों में एक की हार तो दूसरी की जीत लगी रहती है. लेकिन जब सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, तो निश्चित रूप से लोकतंत्र की जीत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details