बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल: सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, राशन कार्ड के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ - corona case in arwal

अरवल अनुमंडल कार्यालय में रविवार को राशन कार्ड को ठीक कराने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया गया.

arwal
arwal

By

Published : Jun 7, 2020, 10:39 PM IST

अरवल: कोविड-19 को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसी सप्ताह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार के सभी जिलों में सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करने का निर्देश दिया है. साथ ही सभी को मास्क लगाने के लिए हर संभव उपाय करने का निर्देश डीएम को दिया था. लेकिन अरवल अनुमंडल कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है.

अनुमंडल कार्यालय में रविवार को राशन कार्ड में सुधार के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाकर लोग कोविड-19 संक्रमण को आमंत्रण दे रहे हैं.

खाता अपडेट के लिए उमड़ी भीड़
अनुमंडल कार्यालय में भीड़ रविवार को राशन कार्ड में आधार और बैंक खाता अपडेट के लिए उमड़ी थी. प्रशासन की ओर से लगातार मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. लेकिन अनुमंडल कार्यालय में राशन कार्ड के काम से आए सैकड़ों लोगों ने मास्क नहीं पहना था. वहीं इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंस भी मेंटेन नहीं किया.

अरवल अनुमंडल कार्यालय में उमड़ी भीड़

अनुमंडल कार्यालय ने भेजा था नोटिस
जिला प्रशासन कोविड-19 से बचाव के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है. लेकिन अनुमंडल कर्मियों की ओर से सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाना जिला प्रशासन की ओर से किए जा रहे जागरूकता पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है. अरवल अनुमंडल कार्यालय में रविवार को जिले से आए राशन कार्ड धारियों ने बताया कि अनुमंडल कार्यालय ने उन्हें नोटिस देकर राशन कार्ड में आधार और बैंक खाते को लिंक कराने के लिए बुलाया था.

माइक से किया गया अनाउंस
कार्यालय पहुंचे लोगों ने बताया कि जिले के हजारों लोगों ने अनुमंडल कार्यालय में पहुंचकर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा दी है. हालांकि कर्मी लगातार माइक से अनाउंस कर रहे थे कि सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करें. लेकिन लोगों ने इसके बावजूद इस पर कोई ध्यान नहीं दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details