बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल में अनियंत्रित होकर बस गड्ढे में पलटी - अरवल में सड़क हादसा

शहर में लॉकडाउन होने के कारण कंडक्टर बस को अपने घर में खड़ा करने के लिए ले जा रहा था. उसी दौरान यह हादसा हुआ

arwal
अनियंत्रित बस गड्ढे में पलटी

By

Published : Mar 24, 2020, 10:10 AM IST

अरवलः जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र के उसरी के निकट एक बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई, गनीमत यह रहा कि बस में कोई भी यात्री सवार नहीं थे. शहर में लॉकडाउन होने के कारण कंडक्टर बस को अपने घर खड़ा करने के लिए ले जा रहा था.

घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़

उसरी से 100 मीटर दूर हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार औरंगाबाद से पटना जाने वाली मंटू बस अनियंत्रित होकर उसरी के निकट सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गई. कोरोना को लेकर राज्य सरकार के जरिए बिहार के 38 जिलों को लॉक डाउन घोषित किया जा चुका है. जिसे लेकर अरवल में भी आवागमन ठप पड़ा हुआ था. इस वजह से मंटू गाड़ी को बस कंडक्टर अपने घर लेकर जा रहा था. उसी समय उसरी से 100 मीटर दूर सड़क किनारे बने गड्ढे में गिर गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःबिहार में लॉकडाउन का दूसरा दिन, घर में रहें, सुरक्षित रहें

घटना के बाद वहां आसपास के लोगों की काफी भीड़ जुट गई. कोरोना को लेकर सरकार के जरिए गाइडलाइन जारी की गई है. जिसे लेकर अरवल जिला भी पूर्ण रूप से लॉकडाउन है. बस के गड्ढे में गिरते ही आसपास के जुटे ग्रामीणों को हटाने के लिए मेहंदीया थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details