अरवल: जिले के रामपुर चौरम थाने की पुलिस ने एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी राजीव रंजन ने इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया की विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस गस्ती बढ़ा दी गई है.
अरवल: देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार - जिंदा कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार
जिले में पुलिस ने दो युवकों को एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं तीन युवक मौके से भागने में कामयाब रहे. पुलिस इन अपराधियों का रिकार्ड खंगालने में जुटी हुई है.
![अरवल: देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार two young man arrested with live cartridge](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:29:31:1601859571-bh-arw-01-arresting-bhc10133-04102020132252-0410f-1601797972-177.jpg)
जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
दो युवक गिरफ्तार
पुलिस को सुखी बिगहा नहर के समीप तीन लोग संदिग्ध अवस्था में नजर आए. हालांकि एक युवक भागने में सफल रहा, लेकिन दो को धरदबोचा गया. इन गिरफ्तार युवकों के पास से एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस की बरामदगी की गई है.
वाहन जांच अभियान
पुलिस गिरफ्तार युवकों के अपराधिक रिकाॅर्ड खंगालने में जुट गई है. चुनाव को लेकर पुलिस एक ओर जहां वाहन जांच अभियान संचालित कर रही है. वहीं संदिग्धों पर जगह-जगह नजर रख रही है, जिसके कारण यह गिरफ्तारी संभव हो सकी है.