बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल में दो ट्रकों से एक करोड़ की शराब जब्त, 5 तस्कर गिरफ्तार - अरवल में अवैध शराब मामले में पांच गिरफ्तार

अरवल पुलिस ने दो ट्रक अवैध शराब बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. जब्त शराब की कीमत एक करोड़ आंकी जा रही है.

अरवल में शराब बरामद
अरवल में शराब बरामद

By

Published : Oct 28, 2021, 11:20 AM IST

अरवल:बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete Prohibition In Bihar) लागू है. लेकिन इसके बाद भी शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. वहीं पुलिस भी लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला अरवल जिले के कलेर थाना इलाके का है. जहां पुलिस ने एक नहीं बल्कि दो ट्रक अवैध शराब बरामद (Two Trucks Of Illegal Liquor Recovered) किया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

ये भी पढे़ं:पटना में एक ट्रक से 25 लाख का विदेशी शराब जब्त, 2 गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक कलेर पुलिस ने एनएच-139 पर पहाड़पुर मोड़ के समीप वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक से अवैध शराब बरामद किया है. बताया जा रहा है कि शराब लदा ट्रक छतरपुर से पटना की ओर जा रहा था. इसी दौरान वाहन चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुआ. वाहन चेकिंग के समय पुलिस ने एक दूसरे ट्रक से भी अवैध शराब बरामद किया.

एक ट्रक पर पूरा शराब का कार्टन लदा था, जबकि दूसरे पर ऊपर में पतंजलि का साबुन और नीचे शराब रखा था. पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया. जब्त शराब की गणना की गई तो करीब 400 पेटी शराब थी. जिसके बाद पुलिस ने पांच लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया. इसमें दो उत्तर प्रदेश और तीन पटना के निवासी बताए जा रहे हैं.

शराब को झारखंड के छतरपुर से लादकर पटना ले जाया जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में ही ट्रक पुलिस के हत्थे चढ़ गया. कलेर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि सभी गिरफ्तार लोगों से विशेष पूछताछ कर शराब के नेटवर्किंग को ध्वस्त किया जाएगा. वहीं दोनों ट्रक से जब्त शराब की कीमत एक करोड़ आंकी जा रही है.

ये भी पढ़ें:भारी मात्रा में अर्धनिर्मित शराब की गयी नष्ट, महिला समेत 3 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details