अरवल: जिले में मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित एक और मामला सामने आया है. जिसके बाद अरवल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 12 पहुंच गई है. इसकी जानकारी देते हुए डीएम रविशंकर चौधरी ने कहा कि मंगलवार को अरवल के सदर प्रखंड के नोनिया बीघा गांव के 36 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है.
अरवल में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 12 - corona virus update
अरवल में मंगलवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जिसके बाद जिले में संक्रमितों मरीजों की संख्या 12 पहुंच गई है.
नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच
डीएम ने कहा कि अरवल में चार लोग कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं. जिला प्रशासन ने इसको लेकर पूरी तैयारियां कर ली है. क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों की नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि मरीज को बालिका विद्यालय में क्वॉरेंटाइन किया गया था. रविवार को जिले से 36 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें एक पॉजिटिव मामला सामने आया है.
कोरोना से 12 लोग संक्रमित
बता दें जिले में अभी तक कोरोना से 12 लोग संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि 4 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन में रखकर उनकी नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच करा रही है. डीएम ने लोगों से अपील की है कि लोग कोरोना से डरे नहीं, केवल धैर्य रखें.