बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीदों को किया गया याद, दी गई श्रद्धांजलि

पुलिस संस्मरण दिवस पर बुधवार की सुबह अरवल पुलिस लाइन में वीर शहीदों को याद किया गया. इस दौरान देश की आंतरिक सुरक्षा में जान गंवाने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

arwal
अरवल

By

Published : Oct 21, 2020, 5:15 PM IST

अरवल:जिले में पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर स्थानीय पुलिस लाइन में बीते एक साल में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने शहीदों को नमन करते हुए पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हर साल 21 अक्टूबर को हम अपने उन सहकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. जिन्होंने देश में अमन-चैन बनाए रखने के लिए कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहूति दे दी.

पुलिस संस्मरण दिवस
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शहीदो के बलिदान के प्रति हम नतमस्तक हैं और हमेशा उनके ऋणी रहेंगे. उन्होंने बताया कि आज ही के दिन 1959 में लद्दाख में भारतीय सीमा के स्प्रींग्स नाम की जगह पर तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की छोटी टुकड़ी पर चीनी सैनिकों ने हमला कर दिया था. जिसमें हमारे 11 जवान सीमा की रक्षा करते अपने प्राणों की आहूति दे दी थी. जिसके बाद 1961 में इस तिथि को पुलिस संस्मरण दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया. बीते 1 साल में देश में बड़ी संख्या पुलिस अधिकारियों के साथ कर्मियों ने अपने प्राणों की आहूति दी है. जिनमें बिहार के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हैं.

शहीदों को किया नमन
वहीं, 21 अक्टूबर को इस अवसर पर सभी पुलिस अधिकारी और कर्मी मिलकर उन तमाम शहीदों को नमन करते हैं. इसके पहले एसपी ने शहीदों की याद में बने स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते हए सैल्यूट कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर मौजूद अन्य अधिकारियों ने भी पुष्प अर्पित कर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी. मौके पर अनुमंडल पुलिस अधिकारी शशि भूषण सिंह समेत तमाम पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details