बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल में कोरोना के तीन नए मामले आए सामने, अब तक 11 कोरोना पॉजिटिव - कोरोना वायरस न्यूज

अरवल में कोरोना के तीन नए मरीज पाए गए हैं. तीनों प्रवासी मजदूर हैं. नए मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन प्रशासन पूरी तरह से चुस्त हो गया है.

अरवल
अरवल

By

Published : May 10, 2020, 9:53 PM IST

अरवल: रविवार का दिन अरवल के लिए अच्छा नहीं रहा. जिले में रविवार को कोरोना के तीन पॉजिटिव मामले सामने आए. इसकी जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने कहा कि पिछले 2 दिनों में अरवल जिले में कोरोना कि लगातार तीन-तीन मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि शनिवार को भी अरवल जिले में कोविड-19 से 3 पॉजिटिव के सामने आए थे. बता दें कि अब अरवल में कोरोना के 11 मामले सामने आए हैं.

रवि शंकर चौधरी ने कहा कि रविवार को कोविड-19 से तीन पॉजिटिव मामले में दो सदर प्रखंड के और एक करपी प्रखंड के हैं. सभी प्रवासी मजदूर हैं, जो सूरत से श्रमिक एक्सप्रेस से बिहार आए हैं. डीएम ने कहा कि तीनों 7 मई को अरवल जिले में स्क्रीनिंग के बाद संबंधित क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया था. उन्होंने कहा कि दो लोग सदर प्रखंड मुख्यालय के बालिका इंटर स्तरीय विद्यालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे. वहीं, एक को करपी उच्च विद्यालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में 7 मई को क्वॉरेंटाइन किया गया था. डीएम रवि शंकर चौधरी ने कहा कि सभी लोगों का सैंपल शनिवार को जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें 3 लोगों का पॉजिटिव रिजल्ट आया है.

जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी

DM ने दी जानकारी
जिलाधिकारी ने बताया कि सदर प्रखंड के मोथा और इसी प्रखंड के अबगिला में कोरोना का पॉजिटिव मामला सामने आया है. जबकि करपी प्रखंड के शंकरपुर इमामगंज गांव में कोरोना का एक मामला सामने आया है. डीएम ने कहा कि सभी लोग पहले से ही क्वॉरेंटाइन में रह रहे हैं. इसलिए लोगों को घर बढ़ाने की जरूरत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details