बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Road Accident In Arwal: अरवल में दो सड़क हादसों में बाप-बेटी समेत तीन लोगों की मौत - ETV Hindi NEWS

अरवल जिले में दो सड़क हादसे (Road Accident In Arwal) में 3 लोगों की मौत हो गई. तेलपा बाजार में बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में बाइक सवार की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. दूसरा हादसा एनएच 139 पर हुई जिसमें ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर में पिकअप ड्राइवर की मौत हो गई. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत
सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत

By

Published : Apr 1, 2022, 2:11 PM IST

अरवल: बिहार के अरवल जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां शुक्रवार को दो इलाकों में सड़क हादसेमें 3 लोगों की (Three Died In Road Accident In Arwal) मौत हो गई. हादसे में एक महिला घायल हुई है जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. तेलपा बाजार के पास बाइक सवार दंपति और उनकी बेटी हादसे की शिकार हो गई. जिसमें बाप-बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं इस हादसे में बाइकसवार की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं दूसरी घटना एनएच 139 की है, जहां ट्रक और पिकअप की टक्कर में पिकअप ड्राइवर की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:Road Accident in Purnea: बहन से मिलकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दोस्त की हालत नाजुक

अरवल में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत:बता दें किजिला में दो सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. तेलपा बाजार के पास हादसे में बाइक सवार विजय कुमार और उनकी बेटी की मौत हो गई. इस हादसे में विजय कुमार की पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, एनएच 139 ट्रक और पिकअप की जोरदार टक्कर में पिकअप ड्राइवर की मौत हो गई. फिलहाल तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

80 में 28 लोगों की सड़क हादसे में मौत:वहीं,जिले में बालू खनन शुरू होने के बाद लगातार सड़क हादसे की घटना सामने आ रही हैं. पिछले 80 दिनों में अबतक 28 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है. परिवहन और जिला प्रशासन की ओर से सड़क हादसे को रोकने को लेकर कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है. वहीं, मृतक पिकअप ड्राइवर मेहंदिया थाना क्षेत्र के उसरी बाजार का निवासी बताया जाता है. पुलिस ने गाड़ी को बरामद कर लिया है. ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें:समस्तीपुर सड़क हादसे का CCTV वीडियो आया सामने, रफ्तार ने ऐसे ली थी युवक की जान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details