अरवलःमेहन्दीया थाना क्षेत्र के कोणी कुट्टी गांव के पास NH-139 पर सड़क दुर्घटना (Road Accident) में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जाता है कि बाइक की बालू लदे ट्रक में पीछे से टक्कर हो गई, जिसमें घटनास्थल पर ही तीनों युवकों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में मातम छा गया है.
इसे भी पढ़ेंः औरंगाबादः अनियंत्रित होकर नदी में गिरी कार, युवक की मौत
भोजपुर के रहने वाले थे सभी
घटना के सबंध में बताया जाता है कि शनिवार की अहले सुबह अरवल जिले के मेहंदिया क्षेत्र के एनएच-139 से एक बाइक पर सवार तीन युवक गुजर रहे थे. तभी बाइक की एक बालू लदे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई. जिसमें भोजपुर जिले के कुलवंत नगर थाना क्षेत्र के बेलाउर निवासी अभिषेक चौधरी, दयानंद चौधरी और अंकुश चौधरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ेंः शादी से लौट रही थी बैंड बाजा पार्टी, हुई हादसे का शिकार, 4 की मौत
शादी समारोह से घर लौट रहे थे तीनों युवक
स्थानीय लोगों और ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसके बाद तीनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि तीनों युवक एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.