अरवल:बिहार के अरवल जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पटना एसटीएफ और किंजर थाने की पुलिस ने अरवल जिले के तीन हथियार तस्कर को किंजर थाना क्षेत्र के कुर्था किंजर मार्ग अंतर्गत मंगला हाट के समीप से गिरफ्तार (arms smugglers arrested in arwal) किया. तीनों आरोपियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें:नालंदा पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया पर्दाफाश, हथियार निर्माण करने वाली सामग्री के साथ तीन गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी:इस मामले को लेकर किंजर थाने में पकड़े हुए तीनों अभियुक्त और दो अन्य लोगों के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. हथियार तस्कर की पहचान अरवल जिले के रामपुर चौरम निवासी नीलेश्वर कुमार उर्फ छोटू , कंचनपुर थाना बीहटा निवासी मुकेश कुमार उर्फ गुड्डू और ग्राम तिलहारी थाना मनेर निवासी मनोज कुमार नट के रूप में हुई है. वहीं फरार हुए दो अन्य हथियार तस्कर की पहचान कर ली गई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए किंजर थाने की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
"पटना के हथियार तस्कर अरवल में हथियारों की तस्करी के लिए पहुंचे थे. तभी पुलिस ने जाल बिछाया और इनकी गिरफ्तारी की. गिरफ्तारी के उपरांत कड़ी पूछताछ के बाद हथियार बिक्री में शामिल लोगों का नाम का खुलासा किया है. जिसमें जितेंद्र यादव, सुजीत कुमार जो साथ में रहते हैं, देखकर भाग गए."-एसपी, हिमांशु शंकर त्रिवेदी
पुलिस ने बरामद किए कई हथियार:पटना एसटीएफ और किंजर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2 रेगुलर राइफल, 22 गोली, 4 स्मार्टफोन, 5,000 नगद और दो स्कॉर्पियो वाहन भी बरामद किए. पुलिस तस्कर से सभी पहलुओं के बारे में पूछताछ कर रही है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद चुनाव को लेकर भी लगातार पुलिस इन हथियार तस्करों की फिराक में थे.
पटना एसटीएफ के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार, किंजर थाना अध्यक्ष दुर्गानंद मिश्र, पुलिस अवर निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, पवन कुमार दास, अशोक कुमार यादव, कुर्था थानाध्यक्ष और मानिकपुर ओपी प्रभारी का सराहनीय योगदान रहा है. फिलहाल सभी गिरफ्तार हथियार तस्करों को जेल भेजा जा रहा है
ये भी पढ़ें:बेगूसराय में हथियार तस्कर पर STF की संयुक्त कार्रवाई, कारबाईन और दो मैगजीन के साथ 2 गिरफ्तार