अरवल:जिले के कलेर प्रखंड क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. कभी कलेर की दुकानों तो कभी स्थानीय बैंक में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस के सामने चोर चुनौती पेश कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात मेहंदिया थाना क्षेत्र के बलिदान बाजार में एक ही रात उचक्कों ने तीन दुकानों में चोरी कर लिया. जिससे व्यापारियों में भय व्याप्त है.
अरवल: तीन दुकानों से लाखों की चोरी, व्यापारियों में भय का माहौल
अरवल में तीन दुकानों से लाखों की चोरी की गई है. जिससे व्यापारियों में भय व्याप्त है. वहीं गुप्ता स्टूडियो से फोटो कॉपी की मशीन और जनरल स्टोर के सामान की चोरी हुई है.
लाखों रुपये के सामान की चोरी
बता दें कलेर प्रखंड के बलिदाद में चोर रोहित इंटरप्राइजेज, गुप्ता स्टूडियो और माही पुस्तकालय में चोरी कर लाखों रुपये का सामान ले भागे. रोहित इंटरप्राइजेज से वेल्डिंग के सामान, कटर मशीन, सहित अन्य कीमती सामान, गुप्ता स्टूडियो से फोटो कॉपी की मशीन और जनरल स्टोर के सामान की चोरी हुई है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
माही पुस्तकालय से प्रिंटिंग प्रेस मशीन सहित अन्य कीमती सामान लेकर चलते बने. इन सभी को चोरी की जानकारी सुबह मिली. जिसके बाद पूरे बाजार में यह खबर आग की तरह फैल गई. लोगों को सूचना मिलते ही पुलिस भी सुबह में ही घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की. थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि चोरी की प्राथमिकी अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज कर ली गई है. इस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.