अरवल: जिले के बंशी प्रखंड के मंझियावा गांव में बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, जदयू सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह और सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से मंझियावा-सेनारी सड़क का शिलान्यास किया. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जदयू संसदीय दल के नेता सह जदयू सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के क्रम में जब मैं इस क्षेत्र में आया था, तो सेनारी एवं मंझियावा पथ की हालत काफी जर्जर थी. जिसके निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने जोरदार तरीके से मांग की थी. आज उनकी मांग को पूरा किया जा रहा है.
राजीव रंजन ने कहा कि राजग गठबंधन की सरकार बनते ही मेरी पहली प्राथमिकता इस सड़क निर्माण को लेकर थी. वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि 2 गांव के बीच बनने वाली सड़क लोगों के लिए काफी उपयोगी होगी. जनसंपर्क मंत्री ने लालू राज की तुलना लंपट राज से करते हुए कहा कि उस समय में सड़क की स्थिति काफी खराब थी.