बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU मंत्री और सांसद ने सेनारी-मंझियावा सड़क निर्माण का किया शिलान्यास, RJD पर साधा निशाना - bihar government

नीरज कुमार ने कहा कि पूर्व सांसद ने सेनारी गांव में जाति के नाम पर वोट मांगने वाले नरसंहार में शामिल लोगों को शिक्षा में नामांकन के लिए पैरवी करते थे. उन्होंने कहा कि अरवल जिले में सेनारी में हुआ नरसंहार विश्व के पटल पर उग्रवादी गतिविधि के लिए जाना जाता था.

जदयू सांसदों
जदयू सांसदों

By

Published : Jan 27, 2020, 8:09 PM IST

अरवल: जिले के बंशी प्रखंड के मंझियावा गांव में बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, जदयू सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह और सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से मंझियावा-सेनारी सड़क का शिलान्यास किया. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जदयू संसदीय दल के नेता सह जदयू सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के क्रम में जब मैं इस क्षेत्र में आया था, तो सेनारी एवं मंझियावा पथ की हालत काफी जर्जर थी. जिसके निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने जोरदार तरीके से मांग की थी. आज उनकी मांग को पूरा किया जा रहा है.

राजीव रंजन ने कहा कि राजग गठबंधन की सरकार बनते ही मेरी पहली प्राथमिकता इस सड़क निर्माण को लेकर थी. वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि 2 गांव के बीच बनने वाली सड़क लोगों के लिए काफी उपयोगी होगी. जनसंपर्क मंत्री ने लालू राज की तुलना लंपट राज से करते हुए कहा कि उस समय में सड़क की स्थिति काफी खराब थी.

जदयू सांसद ललन सिंह और मंत्री नीरज कुमार

अरवल नरसंहार पर राजद को घेरा
नीरज कुमार ने कहा कि पूर्व सांसद ने सेनारी गांव में जाति के नाम पर वोट मांगने वाले नरसंहार में शामिल लोगों को शिक्षा में नामांकन के लिए पैरवी करते थे. उन्होंने कहा कि अरवल जिले में सेनारी में हुआ नरसंहार विश्व के पटल पर उग्रवादी गतिविधि के लिए जाना जाता था. परंतु यह सड़क बन जाने से 2 गांव के बीच तो आने जाने का रास्ता बनेगा ही औरंगाबाद जिले मैं जाने के लिए काफी सहूलियत होगी.

औरंगाबाद पहुंचना होगा आसान
अरवल औरंगाबाद सीमा पर स्थित मंझियावा गांव में सड़क निर्माण हो जाने से 2 गांव की बीच की दूरी के साथ-साथ औरंगाबाद जिले की सीमा भी काफी नजदीक हो जाएगी. जदयू के दो वरिष्ठ नेताओं ने अरवल जिले के मंझियावा गांव में सड़क निर्माण के लिए शिलान्यास किया. इनके साथ जदयू के स्थानीय सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, विधायक सत्यदेव कुशवाहा, जदयू के जिला अध्यक्ष मंजू कुमारी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी शिरकत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details