बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डिप्टी CM ने अरवल में किया रोड शो, NDA प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद के लिए वोट की अपील - मोटरसाइकिल पर कार्यकर्ताओं से लैस होकर अरवल के मुख्य सड़कों पर अपनी शक्ति को प्रदर्शित किया

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रोड शो के दौरान कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का नाम काफी आगे गया है.

डिप्टी CM ने एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद के लिए किया रोड शो

By

Published : May 15, 2019, 9:53 AM IST

अरवल: लोकसभा चुनाव के दौरान एनडीए के नेता लगातार चुनावी रैली कर रहे हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी मंगलवार को जिले के गांधी मैदान से एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के पक्ष में रोड शो किया.

यह रोड शो अरवल के गांधी मैदान से चलकर जिले के मुख्य बाजार होते हुए बैदराबाद तक गया. रोड शो में सैकड़ों एनडीए समर्थक बाइक के साथ शामिल हुए. उपमुख्यमंत्री ने रोड शो के दौरान सभी लोगों से एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनाना है तो पीएम मोदी को वोट करें.

डिप्टी CM ने एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद के लिए किया रोड शो

मोदी के शासनकाल में देश के हुआ विकास
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में विश्व के रंगमंच पर देश का नाम काफी आगे हुआ है. साथ ही मतदाताओं से देश चौतरफा विकास के लिए वोट देने की अपील भी की.

19 मई को है चुनाव
एनडीए के उम्मीदवार चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के पक्ष में रोड शो कर सुशील कुमार मोदी ने बताया कि देश की जनता जागरूक हो गई है. किसी के बहकावे में नहीं आने वाली है. उन्होंने कहा कि 19 मई को हर एक मतदाता बूथ पर जाकर भाजपा एवं सहयोगी दलों के प्रत्याशियों को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details