अरवल:जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने जिले के करपी प्रखंड मुख्यालय में कांवरिया विश्राम शिविर का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित कांवरियों को संबोधित किया. लोगों ने मेडिकल टीम को कांवरिया विश्राम स्थल के पास रहने की मांग की.
DM ने कांवरिया विश्राम शिविर का किया उद्घाटन, स्वच्छता बनाए रखने के दिए संदेश - करपी प्रखंड मुख्यालय
कांवरियों का जत्था पटना के गायघाट से जल भरकर 115 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए औरंगाबाद जिले के देव कुंड में आकर जलाभिषेक करते है. जिला प्रशासन कांवरियों के लिए सजग और तत्पर है.
'कांवरियों के लिए तत्पर है जिला प्रशासन'
सावन का महीना खासकर भगवान भोलेनाथ के लिए प्रसिद्ध है. जानकारी के अनुसार कांवरियों का जत्था पटना के गायघाट से जल भरकर 115 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए औरंगाबाद जिले के देव कुंड में जलाभिषेक करते हैं. इस यात्रा के क्रम में कांवरियोंका लंबा रास्ता अरवल जिला में पड़ता है. इसलिए जिला प्रशासन कांवरियों की हर सुविधा के लिए तत्पर है.
मन को शांत रखने के लिए पूजा पाठ जरूरी- डीएम
कांवरियों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि मन को शांत रखने के लिए पूजा पाठ जरूरी होता है, परंतु पूजा पाठ के लिए मन को पवित्र रखना पड़ता है. उन्होंने कहा कि सावन का महीना खासकर भगवान भोलेनाथ के लिए प्रसिद्ध है. डीएम ने सरकार की ओर से चलाई जा रही कई लाभकारी योजनाएं और स्वच्छता की बात कही और सावन जैसे पवित्र महीने में लोगों को स्वच्छता के लिए संकल्पित करवाया.