अरवल: एसपी राजीव रंजन ने कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. समाहरणालय के सभाकक्ष में बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन को भी पूरी तरह से तैयारियां करनी होगी. लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लापरवाह पुलिस पदाधिकारी को चेतावनी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसे पुलिसकर्मी सचेत हो जाएं उन पर कड़ी कार्रवाई होगी.
अरवल: पुलिसकर्मियों को SP की हिदायत, बोले- सचेत हो जाएं लापरवाह पुलिसकर्मी - sp rajeev ranjan warns policemen in arwal
अरवल एसपी राजीव रंजन ने पुलिसकर्मियों से दो टूक शब्दों में कहा कि पुलिस को आम लोगों को भी कोरोना वायरस की गंभीरता को समझाने की भी जरूरत है. गंभीरता को पुलिसकर्मी समझें और अपनी ड्यूटी का निर्वहन बखूबी करें. लापरवाह पुलिसकर्मी सचेत हो जाएं उन पर कड़ी कार्रवाई होगी.
पुलिसकर्मियों को चेतावनी
अरवल एसपी राजीव रंजन ने पुलिसकर्मियों से दो टूक शब्दों में कहा कि पुलिस को आम लोगों को भी कोरोना वायरस की गंभीरता को समझाने की भी जरूरत है. उन्होंने कहा कि जिले में पुलिस कर्मियों की कोई कमी नहीं है. दूसरे जिले से लगने वाली सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की गंभीरता को पुलिसकर्मी समझें और अपनी ड्यूटी का निर्वहन बखूबी करें. उन्होंने कहा कि वरीय पुलिस पदाधिकारी नियमित रूप से इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
अरवल एसपी का निर्देश
अरवल एसपी ने कहा कि लोगों को यह भी समझाने की कोशिश करें कि कोरोना वायरस से बचने का सबसे बड़ा उपाय जागरूकता ही है. लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए पुलिसकर्मियों का सहयोग अपेक्षित है. एसपी ने कहा कि जो लोग आसानी से नहीं मानते उन्हें समझाने का प्रयास करें. जो लोग बगैर किसी काम के सड़क पर टहलते हुए मिले उनसे पुलिसकर्मी अपने तरीके से भी निपटें. एसपी ने कहा कि सीमाओं पर नियमित रूप से वाहनों की जांच करें.