बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल में इंटर परीक्षा के प्रथम पाली में पांच और दूसरे में एक परीक्षार्थी नकल के आरोप में निष्कासित - अरवल का उच्च विद्यालय मिर्जापुर

अरवल में इंटरमीडिएट की परीक्षा के दूसरे दिन 13 परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न हुआ. विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर नकल के आरोप में प्रथम पाली में पांच और दूसरे पाली में एक परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया.

Intermediate Examination in arwal
Intermediate Examination in arwal

By

Published : Feb 3, 2021, 2:28 PM IST

अरवल: इंटरमीडिएट की परीक्षा की प्रथम पाली में विज्ञान की परीक्षा में कुल 9301 परीक्षार्थी को भाग लेना था जिसमें 9206 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 94 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. 13 परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा कराने का दावा प्रशासन की ओर से किया गया है.

इंटरमीडिएट की परीक्षा
उच्च विद्यालय मिर्जापुर में एक, उच्च विद्यालय कुर्था में दो और उच्च विद्यालय सच्चाई में दो परीक्षार्थी को नकल करने के आरोप में निष्कासित किया गया. सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में जाने के पूर्व मुख्य द्वार पर सघन तलाशी ली गई. दूसरी पाली में 4825 परीक्षार्थी में से 4730 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.

यह भी पढ़ें-इंटर परीक्षा से कुछ घंटे पहले बनी मां, नवजात को गोद में लेकर दिया इम्तिहान

कदाचार मुक्त परीक्षा
परीक्षा शुरू होने के पहले सभी को वीक्षक द्वारा चेतावनी दी गई कि अगर किसी के पास चिट पुर्जा है तो फेंक दे, नहीं तो पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी. विधि व्यवस्था के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी की तैयारी की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details