अरवल: शहर में दिनदहाड़े एक गैरेज में गोलीबारी से इलाके के व्यवसायियों में असुरक्षा का माहौल कायम हो गया है. रविवार की दोपहर नगर थाना क्षेत्र के एनएच 193 स्थित न्यू मोटर गैरेज के दो मैकेनिक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. सोमवार को स्थानीय व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रख इस घटना पर कड़ा विरोध जताया है.
यह भी पढ़ें:-ममता बनर्जी का बड़ा दावा- बिहार में जल्द गिरेगी नीतीश सरकार, तेजस्वी बनेंगे मुख्यमंत्री
व्यवसायियों का कहना है अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होने से उनलोगों का मनोबल और बढ़ेगा. इसका कुप्रभाव सीधे तौर पर व्यवसायियों पर ही पड़ेगा. चैंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर आहूत बंद के कारण पूरे दिन शहर में सन्नाटा पसरा रहा. सभी छोटे-बड़े दुकानें बंद रही. जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा.
व्यवसायियों में आक्रोश
चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष बबन पासवान ने कहा कि हम अमन पसंद लोग हैं. उनका कहना है कि शांति व्यवस्था में यदि खलल डाली जाएगी तो व्यवसाय संभव नहीं है. जिस तरह दिन के उजाले में बाइक सवार अपराधियों ने दो गैरेज कर्मियों को गोली मारकर घायल कर दिया, उससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े होने लगे हैं. प्रशासन हम लोगों को सुरक्षा की गरांटी देने के साथ-साथ अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जब जिला मुख्यालय में यह हालात है तो अन्य बाजारों की स्थिति क्या होगी.
यह भी पढ़ें:-रोजगार की मांग को लेकर छात्रों ने निकाला विधानसभा मार्च, जेपी गोलंबर पर पुलिस ने बरसाई लाठियां
भागने में सफल रहे अपराधी
बता दें कि, दिनदहाड़े घटित इस घटना के तुरंत बाद से ही व्यवसायियों में प्रशासन के प्रति नाराजगी सामने उत्पन्न होने लगी थी. लोगों का यह भी आरोप है की यदि शहर में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था होती तो अपराधी घटना को अंजाम देकर इतनी आसानी से फरार नहीं हो पाते. रविवार को दिन के करीब दो बजे अज्ञात अपराधियों ने गैरेज में कार्यरत अजीत कुमार पासवान और छोटू अंसारी को अंधाधुंध गोली बरसा कर घायल कर दिया. गोली मारने के बाद अपराधी नहर निर्मित पथ से पटना की ओर भागने में सफल हो गए.