बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई, कई दुकानें सील

मालवाहक वाहनों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप है. प्रशासन की ओर से शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जाकर घरों में रहने की अपील कर रहे हैं.

दुकान सील
दुकान सील

By

Published : Jul 24, 2020, 8:14 PM IST

अरवल: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या हजारों की तादाद में बढ़ती ही जा रही है. वहीं, जिले में कोरोना संक्रमित मिलने के कारण लॉकडाउन का असर दिख रहा है.
जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य वरीय पदाधिकारी क्षेत्रों का दौरा कर लॉकडाउन को सफल बनाने में लगे हैं.

वहीं, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन और बिना मास्क लगाये लोग खरीदारी कर रहे थे. उन चार दुकानों को अनुमंडल पदाधिकारी ने सील कर दिया है.

जिले में कोरोना संक्रमण फैलने से आमलोग पहले से अधिक सर्तकता और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए दिख रहे हैं, निर्धारित समय सीमा में केवल जरूरी सामानों की खरीदारी करने के लिए ही निकल रहे हैं. वहीं, मालवाहक वाहनों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप है.

प्रशासन की ओर से शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जाकर घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. लॉकडाउन की महत्ता बताकर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं, जो लोग बेवजह सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं, उन लोगों पर पुलिस सख्ती बरत रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details