बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल में चौथे दिन भी लगा रहा भीषण जाम, प्रवासी मजदूर हो रहे हलकान - प्रवासी मजदूर

भीषण जाम के कारण सबसे अधिक परेशानी लॉक डाउन की मार झेल रहे प्रवासी मजदूरों की है. लोग जैसे तैसे घर के नजदीक तो पहुंच गए लेकिन पिछले तीन-चार दिनों से भीषण जाम के कारण लोग सड़क पर ही अपना दिन रात बिता रहे है.

arwal
arwal

By

Published : May 21, 2020, 11:56 PM IST

Updated : May 22, 2020, 11:15 PM IST

अरवल:जिला मुख्यालय से गुजरने वाले एनएच-139 पर पिछले 4 दिनों से भीषण जाम लगा हुआ है.हालांकि प्रशासन जाम छुड़ाने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है. लेकिन जाम इतना लंबा है की गाड़ियां सड़क पर सरक रही है. सबसे ज्यादा समस्या प्रवासी मजदूरों को है जिनको लाने वाले वाहन जाम में फंसे हुए हैं. अरवल से भोजपुर को जोड़ने वाले सड़क मार्ग पर भी आवागमन पूरी तरह से ठप है. महाजाम का कारण बालू घाट का जलना बताया जा रहा है. लेकिन प्रशासन के मुताबिक छपरा में गंगा नदी पर बनाए गए पुल पर आवागमन नहीं होने के कारण इस तरह की समस्या पैदा हो गई है. डीएम लगातार वरीय अधिकारियों को सूचित कर रहे हैं.

प्रवासी मजदूरों हो रही परेशानी
भीषण जाम के कारण सबसे अधिक परेशानी लॉक डाउन की मार झेल रहे प्रवासी मजदूरों की है. लोग जैसे तैसे घर के नजदीक तो पहुंच गए लेकिन पिछले तीन-चार दिनों से भीषण जाम के कारण लोग सड़क पर ही अपना दिन रात बिता रहे है. जाम इतना भीषण है कि 20 किलोमीटर तक ट्रकों की लंबी कतार देखी जा रही है. यातायात संचालन के लिए प्रशासन के इक्के दुक्के सिपाही सड़क पर मेहनत कर रहे हैं. लेकिन उनकी मेहनत कारगर साबित नहीं हो रही है. हालांकि डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर जाम को जल्द हटाने का निर्देश दिया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

महाजाम में फंसे हैं छोटे से बड़े वाहन
महाजाम के कारण सबसे ज्यादा परेशानी क्वॉरेंटाइन सेंटर में मूलभूत सेवाओं से जुड़े वाहनों को हो रही है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को महाजाम के कारण समुचित सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. छोटे वाहन तो जैसे तैसे अन्य मार्गों से निकल रहे हैं लेकिन, बड़े वाहन तो सड़क पर ही खड़े नजर आ रहे हैं. हालांकि डीएम ने जल्द ही जाम हटाने का आश्वासन दिया है.

Last Updated : May 22, 2020, 11:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details