अरवल:एक तरफ पूरा विश्व कोरोना वायरस जैसी गंभीर महामारी से लड़ रहा है. उससे निजात पाने के लिए पूरा देश स्थिर हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन घोषित किया है. इन हालातों में भी कुछ लोग कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले में मेडिकल दुकान पर कालाबाजारी की सूचना मिलते ही अरवल डीएम रवि शंकर चौधरी ने तत्काल एसडीएम के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया. उन्होंने वैसे सभी दुकानों में छापेमारी का आदेश दिया जिनके बारे में कालाबाजारी की सूचना मिली थी.
अरवल: कालाबाजारी की सूचना पर SDM ने की मेडिकल दुकानों पर छापेमारी
अरवल एसडीएम किरण सिंह के नेतृत्व में कई मेडिकल दुकानों पर औचक छापेमारी की गई. हालांकि छापेमारी में कुछ विशेष हासिल नहीं हो पाया. एसडीएम ने सभी मेडिकल दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि कालाबाजारी की सूचना पर दुकान को सील करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
एसडीएम के नेतृत्व में हुई छापेमारी
अरवल एसडीएम किरण सिंह के नेतृत्व में एसडीपीओ शशि भूषण सिंह, सदर थाना अध्यक्ष रंजीत वत्स के साथ जिले के बैदराबाद बाजार में कई मेडिकल दुकानों पर औचक छापेमारी की गई. हालांकि छापेमारी में कुछ विशेष हासिल नहीं हो पाया. एसडीएम ने सभी मेडिकल दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कालाबाजारी की सूचना मिली तो दुकान को सील करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम ने की कार्रवाई
जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों ने हमें सूचना दी थी कि मेडिकल दुकानों पर मास्क, सैनिटाइजर काफी ऊंचे दामों पर बेचे जा रहे हैं. वहीं कुछ सब्जी विक्रेताओं के बारे में ऊंची कीमतों पर सब्जी बेचे जाने की शिकायत मिली थी. इसके लिए जिला पदाधिकारी ने टीम गठित कर कार्रवाई करने करने की बात कही है.