बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल: डीपीओ और एसडीएम ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण - अरवल में एसडीएम ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण

अरवल में 68 पंचायतों में क्वॉरेंटाइन सेंटर का निर्माण किया गया है. इसको लेकर डीपीओ और एसडीएम ने दो क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया.

arwal
arwal

By

Published : Apr 5, 2020, 10:25 PM IST

अरवल: वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए जिला प्रशासन दिन रात मेहनत कर रही है. वरीय पदाधिकारी लगातार बाहर से आए पंचायत स्तर पर बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. डीएम और पुलिस अधीक्षक खुद भी पंचायत स्तर पर बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर रहे हैं.

रविवार को जिला योजना पदाधिकारी विदुर भारती और अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह ने जिले के करपी प्रखंड के विभिन्न गांव में पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया.

68 पंचायतों में क्वॉरेंटाइन सेंटर का निर्माण
अरवल में 68 पंचायतों में क्वॉरेंटाइन सेंटर का निर्माण किया गया है. जिसकी मॉनिटरिंग डीएम और पुलिस अधीक्षक समेत जिले के सभी वरीय अधिकारी कर रहे हैं. वहीं स्थाई रूप से क्वॉरेंटाइन सेंटर पर पंचायत स्तरीय सरकारी सेवक को भी नियुक्त किया गया है. जो हाल फिलहाल में बाहर से आए हुए लोगों को चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रख रहे हैं. वहां लोगों को सारी व्यवस्थाएं दी जा रही हैं.

क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण
पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर दोनों पदाधिकारियों ने वहां रह रहे लोगों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि परिवार और समाज के लिए 14 दिन आप लोग यहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना एक संक्रमक बीमारी है, जिस को फैलने से रोकने के लिए केवल लॉक डाउन और बाहर से आ रहे लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही रखना बचाव है. अपने और समाज की रक्षा के लिए लोगों को क्वॉरेंटाइन होना पड़ रहा है.

कुछ लोगों को सदर अस्पताल अरवल में आइसोलेशन पर भी रखा गया है. जिसकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने कहा कि अरवल जिले के लिए सौभाग्य की बात है कि अभी तक कोरोना का कोई भी केस पॉजिटिव नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details