बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरुकता अभियान जारी - road safety campaign

'यातायात नियम का पालन नहीं करने के कारण आए दिन सड़क हादसे में लोगों को जान गंवानी पड़ती है. कई लोग अपंग भी हो जाते हैं. लिहाजा सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिला परिवहन कार्यालय के द्वारा अलग-अलग गतिविधि आयोजित कर लोगों के बीच जागरुकता पैदा की जा रही है.

arwal
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान

By

Published : Jan 22, 2021, 12:12 PM IST

अरवल:18 जनवरी से 17 फरवरी तक पूरे बिहार में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. सड़क सुरक्षा माह को लेकर जागरूकता अभियान का संचालन हो रहा है. गुरुवार को जिला परिवहन पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर दल बल के स्थानीय बस स्टैंड पहुंचे. इस दौरान व्यापक जांच अभियान चलाया गया. इसके तहत छोटे बड़े वाहनों की कागजात की जांच पड़ताल की गई.

ये भी पढ़ें.. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए बक्सर में चल रहा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान

जांच के क्रम में 35 बस एवं ऑटो के कागजात की जांच की गई. इसके साथ ही परमिट सीट बेल्ट, प्रदूषण एवं अन्य प्रकार की जांच की गई. जांच के दौरान एक बस को भी जब्त किया गया. उस बस का परमिट और ड्राइवर का लाइसेंस नहीं था. इस अवसर पर परिवहन पदाधिकारी द्वारा चालकों को बताया गया कि परिवहन नियमों का हर हाल में अनुपालन करना होगा. इसमें कोताही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. चालकों को अपने साथ लाइसेंस हमेशा रखने के लिए कहा गया. साथ ही वाहन के कागजात भी वाहन मालिक को रखने के लिए कहा गया.- जिला परिवहन पदाधिकारी

ये भी पढ़ें..पूर्णिया: डीएम ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता रथ किया रवाना

हल्की असावधानी से होती है सड़क दुर्घटनाएं
जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि हल्की असावधानी से ही सड़क दुर्घटनाएं होती है. यदि सभी लोग यातायात के नियमों का पालन करेंगे तो काफी हद तक सड़क दुर्घटना को रोका जा सकता है. उन्होंने चालकों को नसीहत देते हुए कहा कि कभी भी जल्दी के चक्कर में नहीं रहे. हमेशा सेफ ड्राइव पर ध्यान दें. इस दौरान विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details