अरवलःसड़क हादसे में बिहार के अरवल में 2 जुड़वा बच्चों की मौत हो गयी. इसके साथ ही 4 लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के बाद अरवल सदर अस्पताल से छुट्टी दे गयी है. घायल और मृतक सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. घटना जिले के एनएच-139 पर कोरियम गांव के समीप की है. बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से कार पर सवार परिवार के सभी छह लोग सोन नहर में जा गिरे.
ये भी पढ़ें-Muzaffarpur News : पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में गिरी कार, तीन की मौत
दम घुटने के कारण हुई बच्चों की मौतः कार में सवार 2 जुड़वा बच्चे का पानी में दम घुटने के कारण मौत हो गयी. वहीं 4 अन्य लोगों को मामूली चोटें थी. घायलों और मृत बच्चों के स्थानीय लोगों की मदद से नहर से बाहर निकाला गया. सभी घायलों को अरवल सदर अस्पताल ग्रामीणों की मदद से भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद घायलों को घर भेज दिया गया.
आरा के वरुणा गांव का है पीड़ित परिवारःमिली जानकारी के अनुसार पटना जिला के विक्रम थाना अंतर्गत परियामा गांव से शादी समारोह के बाद सरोज कुमार अपनी पत्नी की विदाई करा कर पूरे परिवार के साथ आरा जिले के नारायणपुर थाना अंतर्गत वरुणा गांव जा रहे थे. इसी दौरान अरवल में एनएच 139 पर कोरियम गांव के समीप हादसा हुआ.